किसानों ने रोड बनाने के लिए कंपनी को रास्ता दिया बदले में विधायक ने मांगी नौकरी | Kisano ne road banane ke liye company ko rasta diya

किसानों ने रोड बनाने के लिए कंपनी को रास्ता दिया बदले में विधायक ने मांगी नौकरी

किसानों ने रोड बनाने के लिए कंपनी को रास्ता दिया बदले में विधायक ने मांगी नौकरी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - दूधी औद्योगिक क्षेत्र में ग्राम बोडल के समीप आरटीशन एग्रोटेक कंपनी के द्वारा बांस का बड़ा उद्योग लगाया जा रहा है इसी के लिए 175 एकड़ जमीन में यह उद्योग अब शुरू होने वाला है एनवीडीए ने सशर्त कंपनी को जमीन भी दे दी है अब मुख्य मार्ग से कंपनी तक पहुंचने के लिए रास्ते की जरूरत थी जिसमें किसान पहले तो रास्ता नहीं देना चाहते थे जब बात नहीं बनी तो धरमपुरी विधायक पाचीलाल  मेड़ा को बुलाया तब रास्ता देने के लिए विधायक ने किसानों को मना तो लिया लेकिन प्रति परिवार से दो व्यक्तियों को नौकरी देने के लिए कंपनी से अनुबंध भी करवाया बाद तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ मौके पर पहुंचे तथा पंचनामा बनाकर कंपनी से लेखा-जोखा किया विधायक पाचीलाल  मेड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की नाम मात्र की जगह रोड के लिए  देने पर राजी किया गया लेकिन बदले में प्रत्येक परिवार के 2 लोगों को नौकरी भी दी जाएगी यह अनुबंध हो गया है

बड़े उद्योग डलने की संभावना

गौरतलब है कि दूधी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण को लेकर सतत कार्य जारी है साथ बसाहट को लेकर भी प्रशासन एवं विधायक चिंतित है पूर्व में भी विधायक ने बसाहट को लेकर एक ग्राम में बैठक ली तथा प्रशासन को हिदायत दी कि जब तक किसानों की रहने की व्यवस्था नहीं हो तब तक अधिग्रहण किसी भी कीमत पर नहीं होगा अब वहां पर बड़े क्षेत्रफल में उद्योग डलने जा रहे  यह उद्योग पीतमपुर की तर्ज पर बन रहे हैं बताया जाता है कि आगामी दिनों में धामनोद नगर के साथ-साथ दूधी का चहु और विकास होगा जिसमें दूधी का नाम अब देश  विदेश में होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post