डुब में आने के बाद सेगांव वासियों ने पुनर्वास में बाबा रामदेव जी के मंदिर कि पुनर्स्थापना करी
सेगांवा ग्राम डुब में जाने के बाद पुनर्वास स्थल पर कि मंदिर की पुनः प्राणप्रतिष्ठा
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर अंजड के समिप ग्राम सेगांव में नर्मदा नदी में आई डुब के बाद राजस्थान के लोक देव बाबा रामदेव जी के अनुयायियों ने पुनर्वास में बाबा के मंदिर की पुनर्स्थापना करी। नवनिर्मित श्री बाबा रामदेव मन्दिर की दो दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को मूर्ति व कलश स्थापना तथा ध्वजा फहराने के साथ संपन्न हुआ। यहां पंडित ने मंत्रोपचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया तथा महाप्रसाद का आयोजन हुआ। इससे पूर्व सुबह से डिजे ढोल ताशे से धर्मध्वजा लहराते हुए बाबा रामदेव की मुर्ती को ट्रेक्टर में आकृष रूप से सजा कर चल समारोह निकाला गया।
सोमवार सुबह पंडित मणिशंकर पाठक ने वैदिक परंपराओं एवं आध्यात्मिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं नित्य पूजा करवाई तथा लाभार्थी परिवार ने मूर्ति स्थापना की। इसके बाद मंदिर पर कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदे एवं बाबा रामदेव के जयकारे लगाए। सेगांवा के डाँक्टर रमेश भाई जाट ने बताया कि पहले बाबा रामदेवजी का मंदिर सेगांवा गांव में था वहां मकान डुब में जाने से हम लोगों का निवास स्थान अब आंवली-सेगांवा पुनर्वास में बनने के बाद अब ग्रामीणों के सहयोग से पुनर्वास स्थल पर मिले दो प्लाँटों में बाबा रामदेव व हनुमानजी का मंदिर का निर्माण किया गया है साथ ही इस नवनिर्माण हुए मंदिर में भिलट देव, मोटी माता और भगवान शिव का भी मंदिर बनने जा रहा है। ग्राम सेगांवा-आंवली और आसपास से आये भक्तों व बुजुर्गो के सान्निध्य में सोमवार कार्यक्रम हुआ से पहुंचे जिसमें ग्राम के नानुराम मालवीया, डाँ. महेश मालवीया, दिपक मालवीया,महादेव धनारें,केदार धनारें, शांतिलाल जाट सहित सैंकडों की तादाद में महिला और पुरूष श्राद्धालु उपस्थित रहै।
Tags
badwani

