सीए इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित, अंकुश ने मारी बाजी, सीए फायनल में प्रवेश | CA intermediate ka result ghoshit ankush ne mari baji

सीए इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित, अंकुश ने मारी बाजी, सीए फायनल में प्रवेश

सीए इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित, अंकुश ने मारी बाजी, सीए फायनल में प्रवेश

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। जिसमें पीथमपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल के बेटे होनहार छात्र अंकुश खंडेलवाल ने 800 में से 504 अंक लाकर शहर का नाम रोशन किया। सुबह से ही  बच्चे रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिज़ल्ट देखते  ही बच्चे सायबर दुकानों पर उछल पड़े। पास होने के बाद बच्चो ने माता पिता के चरण स्पर्श किए। 

अंकुश ने बताया कि में नियमित रूप से दिनभर में 12 घंटे पढ़ाई करती है। आठ विषय की पढ़ाई के कारण क्लास होने के बाद घर पर पढ़ता था। सफलता का श्रेय अंकुश ने अपने शिक्षकों व पिताजी के मार्गदर्शन को दिया। सीए के साथ ही वे बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं। अंकुश ने बताया कि परीक्षा का पैटर्न इस बार काफी नया था। चार विषय में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे, जो 30 नंबर के थे, जबकि बाकी चार विषय पूरी तरह सब्जेक्टिव थे, जिनमें मेरे कॉन्सेप्ट काफी क्लीयर थे। मुझे अकाउंट और टैक्स काफी आसानी से समझ आता है। यही वजह है कि प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करने की कोशिश की। अंकुश के पिता शहर के वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि मां गृहणी है। अंकुश को उनके शिक्षक पेस डायरेक्टर प्रेरक त्रिवेदी, रूपा त्रिवेदी, मनोज प्रजापत, राधेश्याम पटेल,रविन्द्र चौधरी, सीए कृष्णा राय, गुरु गुप्ता, भगवान राजपूत, सीएस स्विना खनूजा, मोहित भंडारी,विजेंद्र राजपूत, प्रवीण खतोद, सौरभ बड़जातिया आदी ने बधाई दी। इसके अलावा प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कविता प्रदीप द्विवेदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, देवेन्द्र पटेल, जीवन रघुवंशी, अमृत जैन,आशिक पटेल, इस्तकार बादशाह, मनोज बाबा, चन्दा खरे, सोनाली साठे,मयंक चौकसे ने भी उन्हें बधाई दी। इसके अलावा धार पीथमपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, अनवर खान, राजेन्द्र ठाकुर, प्रदीप दिवेदी, कमलेश यादव, स्पर्श साखुनिया, संजय खंडेलवाल, अभिषेक खंडेलवाल, धर्मेंद्र नागर,जितेंद्र नागर  ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post