कमलमुनि कमलेश (राष्ट्रसंत) की प्रेस कांफ्रेस आयोजित | Kamalmuni kamlesh ma sa ki press conference ayojit

कमलमुनि कमलेश मा सा (राष्ट्रसंत) की प्रेस कांफ्रेस आयोजित

कमलमुनि कमलेश मा सा (राष्ट्रसंत) की प्रेस कांफ्रेस आयोजित

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कमलमुनि कमलेश महाराज साहब की प्रेस कॉन्फ्रेंस जावरा में आयोजित हुई जिनमें उन्होंने बताया कि CAA NRC NPR तीनों का विरोध करने वाले भी नहीं जान पा रहे हैं कि यह कानून क्या है 80 प्रतिशत जनता को इस कानून की जानकारी नहीं है इस कानून पर खुली बहस जनता की होनी चाहिए और विवाद की जगह संवाद के रास्ते खुलना चाहिए और ग्रामीण जनता में नाटिका के माध्यम से जानकारी पहुंचानी चाहिए देश में रहने वाले किसी भी जाति धर्म और संप्रदाय के अधिकारों का अहित नहीं होना चाहिए और किसी की भी नागरिकता समाप्त नहीं होने वाली है यदि नागरिकता समाप्त होने का मौका आएगा तो उनके अधिकारों की रक्षा के लिए जैन संत भी अनेक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है संवाद के माध्यम से आपस में बैठकर समस्या का समाधान करें अन्यथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाए राष्ट्रीय एकता और अखंडता और सुरक्षा में जिसका विश्वास नहीं है वह संविधान के कानून को पैरों तले रौंद रहा है अनजान व्यक्ति यदि हमारे घर आएगा तो हम पनाह देंगे क्या तो इसी प्रकार देश भी हमारा घर है घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और उनकी वकालत करने वाला भी देशद्रोही से कम नहीं है जब देश में सभी को वोट डालने का अधिकार संविधान में समान है तो सभी पर कानून भी समान रूप से लागू होना चाहिए देश धर्म से नहीं सविधान से चलेगा बढ़ाती विस्फोटक जनसंख्या को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून केंद्र सरकार को शीघ्र बनाना चाहिए आपने बताया कि सभी चुनाव भी एक साथ होना चाहिए जिससे लोगो को बार-बार परेशानी ना हो और पढ़े लिखे लोगों को ही चुनाव में टिकट मिलना चाहिए जिससे देश का सुधार और भला हो सकेगा आपने कहा कि जब भी देश को जरूरत पड़ेगी तब तब राष्ट्रसंत उनको हर पहलू पर सहयोग करता रहेगा एक पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब-जब मुस्लिम समुदाय पर कोई भी तकलीफ आएगी तब राष्ट्रसंत उनके लिए आंदोलन भी करेगा इस अवसर पर श्री संघ के अध्यक्ष इंदरमल टुकड़िया जैन दिवाकर के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा महावीर छाजेड़ ओम श्रीमाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post