नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ के पुत्र का दुर्घटना में निधन - नगर में शोक की लहर
अब केवल यादें बनकर रह गया युवा करण
थांदला (कादर शेख) - राठौड़ समाज के कर्मठ संचालक नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ के छोटे पुत्र युवा करण राठौड़ का इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में दुखद निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 दिन पूर्व रतलाम में वह बाइक से दुर्घटना का शिकार हो गया था जिन्हें रतलाम दिवाकर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर ले जाया गया था। तमाम कोशिशों के बाद जिंदगी और मौत के बीच जंग में करण हार गया। अभी उनकी मौत रहस्य ही बनी हुई है कुछ कयास लगाए जा रहे है कि हेलमेट के नही होने व समय पर उपचार नही मिलने से सम्भवतया उनकी मौत हुई हो या मामला कुछ और है यह जाँच का विषय हो सकता है। आज दिनांक 10 फरवरी को उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से स्वर्ग वाटिका के लिये निकली गई जहॉ उनके पिता व भाई ने मुखाग्नि दी। उनके असमाययिक हुई मौत पर पूर्व मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, पप्पू सेठ, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, संजय भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद आनंद चौहान, गोलू उपाध्याय, राजेश जैन, विकास रावत, कमालुद्दीन, कादर शेख, आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, वत्सल आचार्य, समकित तलेरा, सुमित तलेरा, अविनाश गिरी, चंदू प्रेमी, राजेश डामोर, पत्रकारगण, नगर परिषद पार्षदगण, स्टॉफ, कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, श्याम प्रेमी मित्र मंडल आदि ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
Tags
jhabua
