गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न | Gond samaj mahasabha circle commeetti ki varshik bethak

गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न


चावलपानी/तामिया (दिनेश नागवंशी) - गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी चावलपानी की वार्षिक बैठक दिनांक 03 फरवरी 2020 को राम मंदिर चावलपानी में रखी गई। बैठक में गोंड समाज की रीति रिवाज व् धर्म सांस्कृति तथा समाज सुधार  की बात रखी गई तथा  समाज में होने बाली कुरूतियों को रोकने की बात रखी गई जेसे गरीवी बलात्कार,महिलाओ पर अत्याचार, आदिवासियो के शोषण पर विशेष चर्चा की गई साथ समाज मे व्याप्त कुरूतियो से निपटने आदिवासियों को एक साथ एक जूट होने की वात कही गई। कार्यक्रम में छेत्रिय गोंड समाज के वरिष्ट शिवकुमार मरकाम जिला अध्यक्ष् ,अगहन शाह ,ठाकुर जितेंद्र शाह,हेमकरण,शोभाराम,नेपाल शाह, जंगल सिंग बड़ीवा, देवीसिंग उइके व जिले के मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post