एक दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन | Ek divasiy satsang ka hua ayojan

एक दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन

सत्संग सुनने से व्यक्ति का जीवन सफल होता है : स्वामी रामा

एक दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन

रानापुर (ललित बंधवार) - विकासखंड के  ग्राम छापरखण्ड में स्थानीय शिव मंदिर व हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं सुंदरकांड पाठ  किया गया। उस वक्त मंदिर पर एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के आसपास के ग्रामीण धार्मिक भजन गायक एवं  परम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के कृपा पात्र शिष्य श्री स्वामी रामा के द्वारा ने अपनी ओजस्वी आवाज से सत्संग प्रेमियों को गुरु भक्ति में प्रेम में डूबो दिया।भगवान के एक-एक भजन को अपनी मधुर आवाज से गाकर स्वामी रामा ने संगत को भावविभोर कर दिया। सत्संग का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे।  स्वामी रामा  ने सत्संग में उपस्थित संगत को बताया कि ऐसे आयोजन में शामिल होने का मौका भाग्यशाली लोगों को मिलता है क्योंकि सत्संग एक ऐसा माध्यम है,जहां भगवान व गुरु के दर्शन सरल होते हैं। वास्तव में भगवान व गुरु को पाने का सबसे आसान रास्ता सत्संग है। इसलिए सत्संग जैसा मौका कभी हाथ से न जाने दे,जहां कहीं भी ऐसे आयोजन हों,जरूर समय निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। सत्संग सुनने से व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है और वह भगवान व गुरू का प्रिय भक्त बन जाता है। श्री रामा भाई ने भक्तों को सदैव भक्ति मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज के युग में व्यक्ति के पास ऐसे आयोजन में शामिल होने का समय नहीं है। हर व्यक्ति लोभ, मोह और लालच के चक्कर में फंसा है,उसका भगवान व गुरु के चरणों में ध्यान नहीं है, इसी कारण वह परेशान है। जब कि उसे पता नहीं है कि स्थायी शांति उसे भगवान के साथ लगन लगाने से ही मिलेगी,इसलिए उसे प्रभु के साथ प्रेम करना चाहिए। उस वक्त सत्संग पंडाल में सामूहिक रूप से स्कूली बच्चे को मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने लाभ लिया।सत्संग का आयोजन युवा सेवा समिति छापर खंडा द्वारा कराया गया है। यशवंत सेमलिया , बसंत सेमलिया करणसिंह बिलवाल, भवरसिंह बिलवाल, ज्ञान सिंह मोरी ,मगनसिंह सेमलिया ,सेकडिया बिलवाल आदि कार्यकर्ता द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post