डिंडोरी कोतवाली पुलिस की हमदर्दी की दास्तान | Dindori kotwali police ki hamdardi

डिंडोरी कोतवाली पुलिस की हमदर्दी की दास्तान

12 वर्षीय दिव्यांग नसीब बनवासी एक हाथ से खेलता है क्रिकेट


डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - 12 वर्षीय दिव्यांग नसीब बनवासी एक हाथ से खेलता है क्रिकेट, दिव्यांग की खेल प्रतिभा को देखते कोतवाली पुलिस ने खेल सामग्री देकर गरीब दिव्यांग बच्चे को प्रोत्साहित किया, डिण्डोरी कोतवाली थाने में एक अधेड़ व्यक्ति मछली चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुचा जिसके साथ एक 12 वर्षीय बालक नसीब वनवासी जो एक हाथ से दिव्यांग है जिसके हाथ मे क्रिकेट का टूटा फूटा बल्ला था, जिसे देखकर कोतवाली टीआई सी के सिरामे ने बालक से पूछा कि क्रिकेट खेलते हो तो बालक ने मासूमियत से हा बोला टीआई को जिज्ञासा बढ़ी ओर फिर वर्दी की दिखी हमदर्दी फ़ौरन ही टीआई ने बालक के लिए क्रिकेट की पूरी सामग्री दी तो वही समाजसेवी दसरथ सिंह ने ,टीशर्ट जूते मोजे,गर्म कपड़े का इंतजाम किया और फिर थाने में बालक के साथ पुलिस और समाजसेवियों ने क्रिकेट खेल कर दिव्यांग बच्चे का  हौसला बढ़ाया,  । आप देख सकते है कि एक हाथ से दिव्यांग बालक किस तरह से क्रिकेट खेल रहा है और उसका उत्साह भी वर्दी की हमदर्दी से बढ़ गया । दिव्यांग बालक के खेल के जुनून को टीआई ने भांप लिया और फिर उसके उत्साह को बढ़ाने खेल सामग्री प्रदाय की । पुलिस की इस पहल से जंहा बालक की खुशी का ठिकाना नही रहा तो वंही पुलिस के इस कार्य की सराहना भी पूरे जिले में हो रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post