धार आबकारी विभाग के एडीओ श्रीमति बसन्ती भूरिया के वाहन में मारी टक्कर | Dhar abkari vi hag ke ado shimati basanti bhuriya ke vahan main mari takkar

धार आबकारी विभाग के एडीओ श्रीमति बसन्ती भूरिया के वाहन में मारी टक्कर

फिर भी 140 पेटी इन्दौर ज़िले की देशी मदिरा सहित पिकअप वाहन जप्त

धार आबकारी विभाग के एडीओ श्रीमति बसन्ती भूरिया के वाहन में मारी टक्कर

धार - आज दिनांक 10/0 2 /2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त  जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर  मोहनखेडा के समीप राजगढ की ओर से आ रहे हैं एक चार पहिया पिकअप  वाहन MP 13 GA 4216 जिसको रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन तेजी से भगा कर भागने का प्रयास किया जिसे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया  द्वारा ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया  जिसमें वाहन चालक द्वारा श्रीमती बसंती भूरिया के वाहन   को टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया जिससे श्रीमती भूरिया का वाहन पेड से टकराकर  खेत मे जा गिरा फिर भी श्रीमती भूरिया द्वारा हिम्मत नही हारते हुए क्षतिग्रस्त वाहन से निकल कर पीछे से आ रहे उप निरीक्षक एकता सोनकर के वाहन से पिकअप वाहन  का पिछा करते हुए  ओवरटेक कर रोका वाहन चालक मौके से भाग निकला जिसे पकडने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक मौके से फरार हो गया  एंव विधीवत तलाशी लेने पर 140 पेटी इन्दौर ज़िले की देसी मदिरा प्लेन बरामद हुई , जिसे 
आबकारी अधिनियम 1915/2000 कि धारा 34 (1)(क) 34 (2) एंव  40 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया 

धार आबकारी विभाग के एडीओ श्रीमति बसन्ती भूरिया के वाहन में मारी टक्कर

वाहन एवं मदिरा का मूल्य ₹750000 हैं

कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेंघाया आबकारी आरक्षक ईश्वर धीमान, हरिराम पाटीदार उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post