जिलास्तरीय एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई | Jilastariy NCC praman patr pariksha sampann hui

जिलास्तरीय एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई

जिलास्तरीय एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई

थांदला (कादर शेख) - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला पर जिले में संचालित एनसीसी गतिविधि अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ और उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद के साथ स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय थांदला के कुल 100 कैडेट की "ए" प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न हुई, 21 मध्यप्रदेश बटालियन रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल एचपीएस अहलावत तथा सूबेदार मेजर बिशनसिंह शेखावत एवं चंद्रपालसिंह और कैलाशचंद्र का स्वागत संस्था के प्राचार्य मूलचंद गुप्ता ने किया, झाबुआ कॉलेज के लेफ्टिनेंट डॉ. गोपाल भूरिया के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी जयेश शर्मा, रेमसिग डामर, सेकंड ऑफिसर कोकसिह बामनिया के द्वारा परीक्षा चार चरणों मे करवाई गई, प्रातः 8 बजे से शाम 3 बजे तक ड्रिलटेस्ट व हथियार परीक्षण एवं प्रिजमेटक कम्पास द्वारा मेप रिडिंग के साथ लिखित परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न  करवाई गई, इस परीक्षा में जिले के 80 छात्र एवं 20 छात्राओं (जेडी/जेडब्ल्यू कैडेट) ने भाग लिया, परीक्षा के सफल संचालन में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक जयेन्द्र शर्मा, प्रधान पाठक संजय धानक, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post