इंदौर पश्चिम के नए पुलिस अधीक्षक होंगे श्री जैन
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - 24 वी वाहनी विशेष सशस्त्र पुलिस बल जावरा के कमांडेंट श्री महेश चंद जैन का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक इंदौर मे हुआ। यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री जैन ने लगभग 1 वर्ष पूर्व अपना कार्यभार जावरा में ग्रहण किया था तब से लेकर अब तक लाखों रुपए के निर्माण कार्य स्थाई रूप से इस बटालियन मे कराये है जो कभी भुलाए नहीं जाएंगे इसके साथ ही भारत की पहली बटालियन बनी जहां पॉलीथिन मुक्त परिसर घोषित किया गया वही जावरा की जनता को आपने दो अनमोल तोहफा दिया परिवार के साथ आकर वह सुबह शाम बटालियन परेड ग्राउनड में घूम सकते हैं साथ ही बच्चों का चिल्ड्रन पार्क जो बनाया गया है उसमें भी बच्चे आ जा सकते हैं आपका कार्यकाल प्रशंसनीय रहा ।हमें विश्वास है कि आप जहां भी जाएंगे अपनी लाइन हमेशा की तरह बड़ी और गहरी करेंगे इस अवसर पर हम आपको अपनी आत्मिक शुभकामना प्रेषित करते हैं इसके साथ ही प्रेस क्लब जावरा की तरफ से भी आपको बहुत-बहुत बधाइयां
Tags
dhar-nimad
