सीआरपीएफ ने किया कम्प्यूटर क्लास का शुभारंभ | CRPF ne kiya computer class ka shubharambh

सीआरपीएफ ने किया कम्प्यूटर क्लास का शुभारंभ 

सीआरपीएफ ने किया कम्प्यूटर क्लास का शुभारंभ


सीविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन 

बालाघाट (देवेन्द्र खरे)-उकवा बिठली में स्कूली बच्चों को शिक्षा स्तर में आगे बढ़ाने हेतु सीआरपीएफ ने की अनोखी पहल स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर का भी ज्ञान प्राप्त ही जिसके लिए बिठली में कम्प्यूटर क्लासेस का शुभारंभ किया गया है जो एक सराहनीय कार्य है । अक्सर देखा गया है सीआरपीअफ कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूली बच्चों एवं गरीब ग्रामीणों को सामग्रियां बांटी जाती है । इसी तरह बिठली में भी केन्द्र् सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स 123 बटालियन के द्वारा ग्रामीणों को सामग्रियां बांटी गई । कमांडेन्ट श्री कमलेश कुमार ने बताया की केंद्र सरकार के आदेशानुसार ये कार्यक्रम कराये जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल एवं भाईचारा बढ़ाना एवं गरीब जनता को कुछ सामग्री वितरण कर उनकी मदद करना है ।

  "" ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित ""

श्री डोमनिक एम जी डिप्टी कमांडेन्ट, उमेश कान्त ब्रम्हे असि.कमा. जेम्स बारीक अध्यक्ष सर्वधर्म सेवा समिति आशुतोष सींग सब इंस्पेक्टर बिठली, सरविंद धुर्वे सब इंस्पेक्टर रूपझर थाना सब इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा सोनगुड्डा हरदेवसिंग एस आई आर एस शर्मा मनोज शर्मा टिकमसिंग ए एस आई सीआरपीएफ बिठली । 

"" ग्राम के सम्मानीय नागरिक ""

सीआरपीएफ ने किया कम्प्यूटर क्लास का शुभारंभ

सरपंच लातरी रामसिंग मडावी बिठली सरपंच अर्जुन उईके महेश पन्द्रे राजू हरिन्द्रवर हरीन्द्र डहरवाल  विशेष रूप से उपस्थित रहे । एफ कंपनी सीआरपीअफ 123 बटालियन के द्वारा कबड्डी  प्रतियोगिता कराई गई जिसमे ग्रामीण अंचल की 14 टीमो ने भाग लिया जिसमे बिठली की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता होने का ख़िताब जीता जिन्हें विजेता कप एवं खेल सामग्री दी गई ईएसआई तरह उपविजेता डोंगरिया की टीम को भी खेल सामग्री नेट, वॉलीवाल क्रिकेट किट बेट बॉल आदि इसी तरह स्कूली बच्चों को पढ़ाई सामग्री स्कूल बैग नोट बुक कम्पास एवं हर्राटोला लातरी हर्रानाला पांडरपानी उपकाटोला बैगटोला बम्हनी जनियाटोला कोंगेवानी ग्राम के गरीब सैकड़ो ग्रामीणों को साडी साल कम्बल  मच्छरदानी कड़ाई बाल्टी परात पतीला चंबू पानी टेंक 50 ली.खेती सामग्री गैंती पावडा तसला रेडियो वाटर फिल्टर आदि वितरण किया गया तत्पश्चात सभी ग्रामीणों को पेट भर भोजन कराया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post