भावसार समाज व सामाजिक संघठनो ने ज्ञापन सौंपा, दुष्कर्मी को फाँसी की सजा की मांग | Bhavsar samaj va samajik sangathano ne gyapan sopa

भावसार समाज व सामाजिक संघठनो ने ज्ञापन सौंपा, दुष्कर्मी को फाँसी की सजा की मांग

भावसार समाज व सामाजिक संघठनो ने ज्ञापन सौंपा, दुष्कर्मी को फाँसी की सजा की मांग

अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड क्षत्रिय भावसार समाज अंजड द्वारा नगर के सामाजिक संघठनो के साथ राष्ट्र्पति ,गृहमंत्री एव प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा भावसार समाज की 7 वर्षीय बालिका के साथ पिछला दिनों आंध्रप्रदेश के करनूल में विशेष सम्प्रदाय के 45 वर्षीय युवक ने निर्दयता से दुष्कर्म किया था आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है उसको कड़ी से कड़ी सजा फाँसी जल्दी फ़ास्ट कोर्ट से मिले मांग को लेकर भावसार धर्मशाला से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली व तहसीलदार को समाज अध्यक्ष राजेन्द भावसार ने ज्ञापन दिया वाचन महेंद्र भावसार ने किया इस अवसर माणक वडनेरे,सुनील भावसार, ओमप्रकाश भावसार अमित वडनेरे,मनीष मल्लीवाल महिला मंडल भावसार समाज , मनीष पेंटर ओर अन्य सामाजिक संघटन के लोग उपस्थित थे।

भावसार समाज व सामाजिक संघठनो ने ज्ञापन सौंपा, दुष्कर्मी को फाँसी की सजा की मांग

Post a Comment

Previous Post Next Post