संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर, निःशुल्क चश्में बांटें | Sanskar public school ke bachcho ka netr parikshan kr

संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर, निःशुल्क चश्में बांटें

संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर, निःशुल्क चश्में बांटें

थांदला (कादर शेख) - जिला चिकित्सालय झाबुआ व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण जिलें में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किये जाते है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके इसलिये राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पदाधिकारी व सदस्यगण हर सम्भव प्रयास करते हुए शासन प्रशासन के सहायक बनकर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है। इसी श्रंखला में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अभी तक सम्पूर्ण विकास खण्ड की विभिन्न शालाओं के 12 हजार 700 छात्र - छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर 267 बच्चों को दृष्टि दोष हेतु चिन्हित कर उन्हें चश्मों का वितरण किया गया। थान्दला नगर के स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के पूर्व सभी बच्चों की आँखों की जाँच सिविल अस्पताल थान्दला नेत्र चिकित्सा सहायक राजू नायक द्वारा आँखों के नम्बर निकाले गए। 

संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर, निःशुल्क चश्में बांटें

इस दौरान 52 बच्चों को निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। चश्मा वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख ललित कांकरिया, श्रीमती ममता कांकरिया, प्रभारी प्राध्यापक संजय कोठारी, संस्था के श्रेयस कांकरिया, सहायक शिक्षिका कु. दिव्यानी सोनी सहित स्टॉफ भी उपस्थित होकर अभियान के लिये सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एस. बारिया, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अनिल राठौड़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी. एस. अवास्या सहित स्थानीय चिकित्सक डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. संजय कटारा का विशेष सहयोग रहता है वही प्रचार प्रसार के लिये समता फाउंडेशन व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी प्राध्यापक संजय कोठारी ने किया व संस्था के श्रेयस कांकरिया ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments