अवैध तलवार के साथ सुनील डामोर गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल
थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती रितु श्री गुप्ता ने अवैध तलवार लेकर आम जनता को भयभीत करने वाले आरोपी को जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि मेघनगर पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति सजेली रेलवे फाटक पर समसु डामोर के घर के पास आम रोड पर लोहे की नंगी धारदार तलवार लेकर प्रदर्शन कर रहा है जिससे आम जनता भयभीत हो रही है। सूचना पर विश्वास कर मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी धारदार तलवार लेकर प्रदर्शन कर रहा था जिससे रोड से गुजरने वाली जनता भयभीत हो रही थी पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके हाथ में लिए नंगी तलवार जप्त कर लाइसेंस मांगा लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर तलवार जप्त कर आरोपी सुनील पिता पार सिंह डामोर निवासी सजेली मालजी सात को गिरफ्तार किया थाना मेघनगर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
Tags
jhabua