रोटरी मंडल 3040 में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ को मिला प्रतिनिधित्व | Rotary mandal 3040 main rotary club men jhabua

रोटरी मंडल 3040 में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ को मिला प्रतिनिधित्व

चार वरिष्ठ एवं युवा रोटेरियन को किया शामिल

रोटरी मंडल 3040 में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ को मिला प्रतिनिधित्व

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रोटरी मंडल 3040 के आगामी वर्ष 2020-21 के मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्रसिंह नारंद ने अपनी मंडल की टीम में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के 4 सदस्यों को शामिल कर क्लब को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है। जानकारी देते हुए रोटरी मंडल 3040 के सचिव रो. उमंग सक्सेना ने बताया कि आगामी 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाले रोटरी के नए सत्र में रोटरी मंडल 3040, जिसके अंतर्गत गुजरात, मप्र एवं छत्तीसगढ़ के करीब 100 क्लब आते है, अपनी मंडल की टीम में रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब झाबुआ के सूत्रधार रो. यशवंत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन दिनेष सक्सेना, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का एवं अमितसिंह जादौन (यादव) को अपने मंडल की टीम में प्रतिनिधित्व देकर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ का गौरव बढ़ाया है। 

1 मार्च को होगा प्रषिक्षण 

नव-मनोनीत मंडल के सदस्य अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि मंडल के वर्ष 2020-21 के सभी पदाधिकारियों का प्रषिक्षण षिविर आगामी 1 मार्च को उज्जैन शहर में आयोजित होगा। जिसमें क्लब के चारो मनोनीत पदाधिकारियों को प्रषिक्षण शिविर में आमंत्रित किया गया है। 

श्रेष्ठ क्लब का अवार्ड प्राप्त हो चुका वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का ने बताया कि रोटरी क्लब ‘मेन’ की स्थापना वर्ष 1974-75 में स्व. रो. वरदीचंद अग्रवाल के नेतृत्व में हुई थी, तब से लेकर आज तक रोटरी क्लब झाबुआ निरंतर स्वास्थ्य, षिक्षा के साथ अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रणीय है। रोटरी क्लब ‘मेन’ की सक्रिय गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए रोटरी मंडल 3040 की अवार्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब झाबुआ को श्रेष्ठ क्लब का अवार्ड भी प्रदान किया गया है। 

बड़ा प्रोजेक्ट लाने का प्रयास होगा

रो. यशवंत भंडारी ने बताया कि यह बड़ी खुषी की बात है कि अगले वर्ष 4 रोटेरियन मित्रों को मंडल की टीम में शामिल किया गया है, हमारा यह प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष रोटरी मंडल के माध्यम से झाबुआ में कोई नया बड़ा प्रकल्प लाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post