आबकारी विभाग ने जप्त की 75 हज़ार रूपय मूल्य की मदिरा, दर्ज किया 34(2) का प्रकरण | Abkari vibhag ne japt ki 75 hazar rupye muly ki madira

आबकारी विभाग ने जप्त की 75 हज़ार रूपय मूल्य की मदिरा, दर्ज किया 34(2) का प्रकरण

आबकारी विभाग ने जप्त की 75 हज़ार रूपय मूल्य की  मदिरा, दर्ज किया 34(2) का प्रकरण

धार - आज दिनांक 28/02/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन  मे  धार जिले के वृत्त सागौर के मरीमाता, सतनाला, खेड़ा, सागौर गांव  में दबिश देकर  70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर  1350 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल पेपर मौके पर  नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 03 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 कुल 04 पंजीबद्ध  किए

जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ  लहान अनुमानित मूल्य लगभग  75000 रुपए  है 

आबकारी विभाग ने जप्त की 75 हज़ार रूपय मूल्य की  मदिरा, दर्ज किया 34(2) का प्रकरण

कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी आबकारी उप निरीक्षक  रोहित मुकाती एवं वृत्त  धार एंव वृत सागौर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post