शिव नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकाल ने घटाटोप श्रृंगारित होकर भक्तों को दर्शन दिये | Shiv navratri ke tisre din bhagwan mahakal ne ghatatop

शिव नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकाल ने घटाटोप श्रृंगारित होकर भक्तों को दर्शन दिये

भगवान महाकाल आज छबिना श्रृंगार में दर्शन देंगे

शिव नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकाल ने घटाटोप श्रृंगारित होकर भक्तों को दर्शन दिये

उज्जैन (रोशन पंकज) - शिव नवरात्रि के तीसरे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने श्री घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11ब्रा‍हम्‍णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई। आज 16  फरवरी को भगवान महाकाल छबीना स्वरूप में दर्शन देंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रागंण में प्रतिदिन 13 फरवरी से शिव नवरात्रि में इन्दौर निवासी गत वर्ष अनुसार पं.श्री रमेश कानड़कर द्वारा शिव कथा एवं हरि कीर्तन का आयोजन शाम 4 से 6 बजे तक की जाती है। दर्शनार्थी हरि कीर्तन एवं शिव कथा का लाभ लेते हैं।

महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थी दर्शन उपरान्त निर्गम गेट से बाहर होकर बेगमबाग रोड एवं रूद्र सागर में बनाये गये रोड से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। उल्लेखनीय है कि बेगमबाग वाले रूट से वीआईपी एवं मीडिया का आना-जाना रहेगा। हरिफाटक ओवर ब्रिज की तीसरी भुजा से इंटरप्रिटेशन सेन्टर से बेगमबाग की ओर आने वाले मार्ग पर निर्माण कार्य होने के कारण उस रास्ते को बन्द कर रूद्र सागर वाले रूट से दर्शनार्थी जा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post