अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे | Atirhi shikshak sangh apni niymitikaran ki mang ko lekar hadtal pr bethe

अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे

अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे

तिरला (बगदीराम चौहान) - अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक तिरला द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक भवन प्रेमनगर तिरला मेंं अपनी मांगो को लेकर प्रदेश आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय पर लंबे समय से कार्यरत है , और अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर समय - समय पर आन्दोलन करते आ रहे है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षक को गुरूजी के समान नियमित करने का वादा अपने वचन पत्र किया था। किन्तु कांग्रेस पार्टी की सरकार बने हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो गया पर अतिथि शिक्षक की नियमितिकरण की मांग को पूरा नही किया गया। जिससे नाराज अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।


अतिथि शिक्षक 12 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत है। किन्तु शासन द्वारा आज तक नियमितीकरण का निराकरण नही किया गया है। जो कि एक विडंबना है। यह जानकारी जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत व अरविंद सिंह राठौर ने हड़ताल पर बैठ अतिथि शिक्षक साथियों को सम्बोधित करते हुए कही। और तिरला ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने समस्त अतिथि शिक्षक साथियों को अनुरोध किया है, कि इस आन्दोलन को सफल बनाए।
         
अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, गजेन्द्र ठाकुर, नितिन शर्मा, मोहन, अरविंद सिंह राठौर, कमलेश मुकाती, मोहन ठाकुर, शुभम शर्मा, कालुसिंह ठाकुर, गोविंद डावर, जगन्नाथ पटेल, दिनेश परमार सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments