पुलवामा के शहीदो की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
रानापुर (ललित बंधवार) - गुरूवार शाम को पुलवामा हमले मे शहीद हुए वीर जवानो की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर मे नगरवासीयो के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन मे सर्वप्रथम नगरवासीयो द्वारा शहीद वीर जवानो की तस्वीर के समिप मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार सुरेश समिर ने अपनी वाणी से शहीद वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके बाद उपस्थित समस्त नागरीको द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीद वीर जवानो के लिए प्रार्थना की गयी । कार्यक्रम मे उपस्थित नागरिको का आभार भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भुरिया ने व्यक्त किया । कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता मनोहर सेठिया,राजेन्द्र उपाध्याय, विनोदपंचाल, सुरेश वागुल, कान्तिप्रजापत, मनिषछिपानी, विषनुराठोड, कमलेशनायक, पत्रकार संजय पोरवाल, पत्रकार अनील जैन, पत्रकार नवेद रजा, गोलुराठोड, चित्रांकबेरागी,शिद्धार्थ राठोड, सहित बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे ।
Tags
jhabua