8 क्विंटल दूध से भगवान महादेव का अभिषेक किया गया
8 क्विंटल बलियारी खिचड़ी का वितरण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दूधेश्वर महादेव मंदिर अंतर बलिया में 8 क्विंटल दूध से वह शिव का अभिषेक बृजेंद्र शर्मा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि के उपलक्ष पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया इस बार 8 क्विंटल दूध से भगवान महादेव का अभिषेक किया गया तथा 8 क्विंटल बलियारी खिचड़ी का वितरण दूधेश्वर मंदिर समिति द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलता रहा बृजेंद्र शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा भगवान शिव का दूध अभिषेक भंग अभिषेक तथा गंगाजल से अभिषेक किया गया पश्चात हर फूल चढ़ाकर प्रसाद वितरण की गई शिवरात्रि के उपलक्ष में दिनभर भक्तों का ताता शाम तक लगा रहा।
जिसमें झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया विक्रांत भूरिया पेटलावद के विधायक बाल सिंह मेड़ा समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जी जैन एवं मित्र मंडल बाबूलाल जी अभिनेत्री सांसद गुमान सिंह शिव पूजा कर शिव दर्शन का लाभ लिया दूधेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से झाबुआ काकनवानी मदरानी थांदला कल्याणपुरा मेघनगर रानापुर आदि गांव से लोगअजी गांव से आधी गांव से लोग वक्त लोग पधारे थे आलोक उपाध्याय ने बताया आज रात्रि के चारों पैर शिवजी का अभिषेक चलेगा सुबह हवन पूर्णाहुति के साथ शिवरात्रि कार्यक्रम की समाप्ति होगी प्रीति के वरिष्ठ सदस्य पंकज बड़ौदा ने बताया 15 पंडितों द्वारा शिव जी का लघु रूद्र अभिषेक एवं पाठ किया गया भारत देश के कल्याण एवं खुशी ओ के लिए कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह नायक एवं उनके परिवार द्वारा भी शिव प्रभु की अर्चना की गई।
Tags
jhabua


