महाशिवरात्री पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब | Mahashivratri parv pr mandiro main umda shraddhaluon ka sailab

महाशिवरात्री पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

भगवान का अभिषेक, पूजन-अर्चन, हवन कर परंपराओं का किया  निर्वहन

महाशिवरात्री पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शुक्रवार को नगर सहित आसपास के अंचलों में महाशिवरात्री पर्व पारंपारिक रुप से आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। अलसुबह से ही नगर के सभी शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमडना प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालुओ ने भगवान का अभिषेक, पूजन-अर्चन, हवन आदि कर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया। जिला मुख्यालय के अलावा नर्मदा तट के ग्राम ककराना स्थित शिवमंदिर, बाबा ईश्वर मंदिर सोरवा, मालवई माता मंदिर, ग्राम देशला के शिवमंदिर, ग्राम भोरण मंदिर, झिंझनी मंदिर में अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान सिद्व तीर्थ स्थल तोरणमाल के प्रसिद्व शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्वालुजन दर्शन करने पहुंचे। 

महाशिवरात्री पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

मंदिरों में सुबह से उमडी श्रद्वालुओं की भीड

महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर नगर के सभी शिवमंदिरों में दिनभर महाअभिषेक के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना के धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्वालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। श्रद्वालुओं में शिवलिंग पर दुध, पानी आदि से अभिषेक करने के होड़ मची रही। मुख्य पूजा व अभिषेक की सबसे ज्यादा चलह-पहल अतिप्राचीन पंचेश्वर महादेव मंदिर पर देखने को मिली। यहां पर अलसुबह से प्रारंभ धर्मिक आयोजनों का दौर देर रात्री तक चलता रहा। शिवरात्री पर्व पर भक्तजनों की आस्था को ध्यान में रखते हुए अनेक व्यवसायियों द्वारा शिवलायों के बाहर पर्व की विशेष की पूजन सामग्री की दुकानें लगाई गई, जहां से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्वालुओं ने फूल, बिल्वपत्र, अकाऊ, धतुरा, धूपबत्ती, श्रीफल व प्रसादी आदि की खरीदारी की तथा भोलेबाबा को आस्थापूर्वक चढ़ाई।

महाशिवरात्री पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

पदयात्रा कर पहुंचे बाबा ईश्वर मंदिर

भक्तो ने शिवरात्री पर्व पर समीपस्थ सोरवा के जंगल में विराजित बाबा ईश्वर मंदिर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उत्साहपूर्वक पर्व मनाया। अषाडा राजपुत समाज द्धारा अलसुबह नगर के सर्वेश्वर महादेव मंदिर से बाबा ईश्वर मंदिर सौरवा तक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान अषाडा राजपुत समाज पैदल यात्री सघ के सर्वश्री ओमप्रकाश राठौर, हेमंत सिसोदिया, गजेन्द्र राठौर, लविन्द्र चोहान, दीपक दीक्षित, अरविंद सर, राठौड़ सर आदी बाबा ईश्वर मंदिर पर पहुुंचे। इधर विधायक मुकेश पटेल ने  विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन मंदिरो में पहूंचकर पुजा-अर्चना कर दर्शन भी किए।  मंदिर समिति की और से विधायक पटेल का स्वागत किया गया। यहां महाआरती के बाद उपस्थित श्रद्वालुओ को महाप्रसादी वितरण की गई। उल्लैखनीय है कि बाबा ईश्वरधाम महादेव मंदिर पहाड़ो की बीच घने जंगलो में स्थित है और यही पर पहाड़ो के बीच से एक बहुत सुंदर झरना बहता है, जिसमे वर्षभर पानी रहता है। पर्व पर श्रद्वालुओ ने नर्मदा स्थित ग्राम ककराना पहुंचकर मॉ नर्मदा के पावन जल में डूबकी लगाकर रोग मुक्त होने की कामना की। इस दौरान तट पर स्थित शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के करने के साथ महाआरती का आयोजन भी किया गया। वही समीपस्थ ग्राम भोरण स्थित प्राचीन शिव गंगा हनुमान मंदिर पर महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में श्रद्धालूओं की जमकर उमड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान के दर्शन ओर पूजापाठ का दौर चलता रहा। यहां आने वाले सभी श्रद्धालूओं को सम्मानपूर्वक बैठाकर उन्हें फलियारी खिचड़ी, कड़ी, मिक्चर ओर हलुआ का महाप्रसादी भोज करवाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक, षिवाष्टक षिव आरती हुई। उसके बाद हनुमानजी को आकर्षक चोला चढाकर महाआरती की गई।

महाशिवरात्री मेले मे रही चहल-पहल

प्रतिवर्षानुसार इस बार भी स्थानिय नपा परिषद द्वारा महाशिवरात्री के अवसर पर मेले का आयोजन फतेह क्लब के समीप मेला मेदान रतनिया की बाडी पर किया गया। मेले में शाम से लेकर देर रात्री तक शहरी व ग्रामिंणजनो की चलह-पहल बनी रही। मेले में लगी खानपान, घरेलू सामग्री, खिलानें, सौदर्य प्रसाधन, गिफ्ट आयटमों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने जमकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। वहीं युवक-युवतियों ने जमकर ज्वाईंट विली, ब्रेक डांस झूला, फिरोज झूला, कटर पलर, ड्रेगन ट्रेन, मिक्की माउस व झूले-चकरियों का जमकर आनंद लिया। पर्व पर अधिकांश श्रद्वालुओं के उपवास व एकासने होने की वजह से मेलास्थल पर खासतोर से बनाए गए फलहारी गोटे व अन्य फलहारी सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई। पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने मेलास्थल, मंदिर परिसरों व अन्य मार्गो की चाक-चोबंद व्यवस्थाए की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post