किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान जिले में जारी, 25 फरवरी तक बनाये जायेंगे केसीसी
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिले के किसानों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाना है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं कि पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड 25 फरवरी तक अभियान चलाकर बनाये जायें। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान जारी है। जिन किसानों के केसीसी नहीं बने हैं उनसे आग्रह किया गया है कि वे निकटतम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अथवा व्यावसायिक बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क करें।
केसीसी बनाने के लिये किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में आवेदन-पत्र, आधार कार्ड, फोटो, जमीन सम्बन्धित कागजात जैसे खसरा, बी-1 आदि लेकर बैंक अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किसानों का किया जाना है। बैंक शाखाएं किसानों के हित के लिये शाखावार शिविर आयोजित कर किसानों को जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।
Tags
dhar-nimad