भोपावर महातीर्थ में 19 से 27 फरवरी तक होने वाले भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का दिया आमंत्रण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री भोपावर महातीर्थ स्थित नवनिर्मित भव्य जिनालय में भगवान श्री शांतिनाथजी की 12 फिट कायायुक्त प्रतिमा की प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से 27 फरवरी तक चलने वाले भव्य प्रतिष्ठा अंजनष्लाका महोत्सव में पधारने हेतु आमंत्रण-पत्रिका श्री ऋषभदेव बावन जिनालय झाबुआ में विराजित श्री आदिनाथ भगवान के सम्मुख अर्पण कर समाज के अग्रजनों को महोत्सव में पधारने का आमंत्रण प्रतिष्ठा समिति की ओर से श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने दिया।
इस अवसर पर सिरोही जैन श्री संघ अध्यक्ष मनोहर मोदी, भारतीय जैन संघटना जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी, मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, नवरत्न परिवार के विपुल जैन ‘शुभम’ के साथ श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र मुथा, राजेन्द्र कटारिया, राजेष सेठिया, राजेन्द्र जैन ‘शुभम’, राकेष वागरेचा ‘गजूभाई’, दिलीप सेठिया, अर्पित संघवी सहित कई श्राविकाएं उपस्थित थी।
प्राचीन 12 फिट कायायुक्त प्रतिमा की होगी प्रतिष्ठा
काल में श्री कृष्ण महाराजा से परास्त रूकमीकुमार ने अति प्राचीन भोजकुट नगरी में विष्व की एकमात्र 87 हजार वर्ष प्राचीन 12 फिट कायायुक्त इस आलोकिक प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर भव्य जिन मंदिर बनवाया था। कालांतर में उक्त मंदिर के जीर्ण-शीर्ण होने पर परम् पूज्य मालव भूषण तपोमूर्ति, भोपावर तीर्थोद्धारक श्री नवरत्न सूरीष्वरजी मसा की पावन प्रेरणा एवं मार्गदर्षन मे उक्त तीर्थ का जीर्णोद्धार कार्य श्रेष्ठीवर्य जैन रत्न प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष रमणभाई जैन मुथा मोंटेक्स ग्रुप के नेतृत्व में पूर्ण हुआ। जिसका भव्य महोत्सव 19 से 27 फरवरी तक भोपावर तीर्थ में आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम में प्रभु की प्रतिष्ठा 26 फरवरी को प्रातःकाल के शुभ मुर्हुत में होगी। मालवांचल की इस भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव जिन शासन के सरल स्वभाव आचार्य नरदेव सागर सूरीष्वरजी मसा एवं अषोक सागर सूरीष्वरजी मसा की पावनकारी निश्रा में कई आचार्य भगवंत एवं साधु-साध्वी भगवंतों की उपस्थिति में होगी।
संपूर्ण झाबुआ जिले में दिया निमंत्रण
प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य, विराट एवं ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने के लिए झाबुआ जिले के सभी श्री संघों में पहुंचकर प्रतिष्ठा समिति के प्रतिनिधि के रूप में यशवंत भंडारी ने महोत्सव में पधारने का भी निमंत्रण दिया। नवरत्न परिवार के युवा सदस्य अर्पित जैन ‘चैधरी’ ने बताया कि 15 फरवरी को महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भंडारी के नेतृत्व में जिले के कल्याणपुरा, रायपुरिया, सारंगी, करवड़, बामनिया, खवासा, थांदला, मेघनगर, रंभापुर आदि स्थानों के जिन मंदिर में श्री संघ के अग्रजनों सेे प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का आग्रह किया। 17 फरवरी को पारा, रानापुर, बोरी, कालीदेवी तथा झकनावदा पहुंचकर वहां के श्री संघों को जिन मंदिर में प्रभु प्रतिमा के समक्ष निमंत्रण दिया जाएगा।
Tags
jhabua
