विधायक प्रतिनिधि ने किया भुमि पुजन
रानापुर (ललित बंधवार) - ग्राम पंचायत भांडाखेडा मे युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया के आतिथ्य मे निस्तार तालाब का भूमिपूजन किया ।इस अवसर पर डा विक्रात भूरिया ने कहा कि काग्रेस जो कहती है वह करती है ।क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नही आने देंगे । इस तालाब निर्माण से अनेक परिवार को लाभ मिलेगा ।साथ ।ही जल स्तर बढ़ेगा । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, चंदुलाल पडियार , कन्हैयालाल बसेर, देवलसिह परमार, ठाकुर चंदन सिह गेहलोत , विजय भाभर,विक्रम वसुनिया सहित अनेक नेता सरपंच व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर ग्रामीणो ने डा विक्रात भूरिया को पुलिया निर्माण और प्रधानमंत्रीआवास योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही की ओर उस विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने को कहा ।
Tags
jhabua
