योगेश अग्रवाल द्वारा गौतम के पुत्र की शादी का किया भव्य डेकोरेशन
धार - धार जिले के डेकोरेटर मास्टर माइंड योगेश अग्रवाल द्वारा बालमुकुंद गौतम के पुत्र की शादी का डेकोरेशन का कार्य इतने भव्य तरीके से किया गया जो धार जिले के इतिहास में अब तक नही हुआ होगा श्री अग्रवाल ने गौतम स्कूल को मानो एक दुल्हन की तरह सजा दिया जिसे देख कर हर व्यक्ति आश्चय चकित है श्री गौतम जी के पुत्र को आशीर्वाद देने हजारो की संख्या में हर जिले व शहर से लोग आएंगे जिसके लिए धार का हर गार्डन छोटा जाता इसी को देखते हुए गौतम स्कूल में आयोजन रखा गया है जिसे मानो श्री अग्रवाल ने दुल्हन की तरह सजा कर चार चाँद लगा दिए हो।