संभागायुक्त की अध्यक्षता में वीसी 12 फरवरी को
उज्जैन (रोशन पंकज) - संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार 12 फरवरी को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त के साथ संयुक्त संचालक कृषि कल्याण विभाग, संयुक्त संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग और उपायुक्त भू-अभिलेख मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में उज्जैन संभाग के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में वनाधिकार अधिनियम, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लम्बित शिकायतें, आरसीएमएस प्रकरण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की अद्यतन प्रगति, जय किसान फसल ऋण माफी योजना, रबी उपार्जन, जनसुनवाई से प्राप्त आवेदन और प्रचलित विभागीय जांच प्रकरणों के कलेक्टर्स अभिमत पर चर्चा की जायेगी। बैठक में उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर्स को एजेण्डा अनुसार जानकारी एवं सम्बन्धित जिला अधिकारी के साथ जिले के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
Tags
dhar-nimad