दस हजार रुपये ईनामी लूट, डकैती, का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम के सराहनिय कार्य पर कप्तान ने की ईनाम की घोषणा
रायपुरिया (संदीप बरबेटा) - क्षेत्र में लुट डकैती, करने वाले गिरोह के ईनामी मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबौचा है। दस हजार रुपये ईनामी वाले इस बदमाश की गेंग को पहले पकड़ा था उस समय यह आरोपी फरार था, पुलिस ने गेंग के मुख्य आरोपी को भी पकड़ कर खुद की कार्यप्रणाली पर लगे प्रश्नचिन्ह का हटाया है।
अक्टुबंर 2018 में विपिन सोनी पेटलावद निवासी से 2,80,000 रुपये की लूट की थी, वहीं अनाज व्यापारी मणीलाल पेटलावद निवासी से दिसंबर 2018 में 8,25,000 रुपये की लूट की थी, राजकोट के शैलेष मकडिया से आभूषण नगदी मिलाकर 2.39,000 हजार की लूट करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मुख्य आरोपी हरमल मेधु सिंगाडिया के ऊपर दस हजार का ईनाम था, बहुत दिनों से यह फरार चल रहा था फिर मुकबीर की सूचना पर इस ईनामी बदमाश को इसकी गृह ग्राम खेड़ी से पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा रायपुरिया में अपराध क्रमांक 272/28.10.18 को धारा 394, 397, 395 पर और रायपुरिया में ही अपराध क्रमांक 313/21.12.18 को धारा 397, 395 और, 25बी आर्म एक्ट में पंजीबंद्ध किया है, साथ ही कोतवाली झाबुआ में 1014 अपराध क्रमांक में धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस गिरोह के सरगना को गिरफ्त में कर सलाखों के पिछे कर सराहनिय कार्य किया है जिसके लिए पुलिस कप्तान द्वारा टीम को ईनाम भी दिया जायेगा.. वहीं अभी आरोपी से पुछताछ जारी है।
Tags
jhabua