जय गुरुदेव बाबा ने शाकाहार अपनाने का दिया संदेश
बरमंडल (नीरज मारू) - परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने 20 व 21 फरवरी 2020 को अवध शिल्पग्राम लखनऊ में आयोजित महायोग शिव दर्शन शिवरात्रि सत्संग कार्यक्रम में विश्व के लोगों से अपील की है कि कोराना जैसी बीमारियों से बचने एवं लोगों को बचाने के लिए आप सभी लोग शाकाहारी सदाचारी एवं नशा मुक्त हो जाए। क्योंकि चाइना जैसा शक्तिशाली व आत्मनिर्भर देश का वुहान शहर कैराना वायरस की चपेट में लोग घरों में बंद है। एक दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं और ना ही उनकी कोई मदद कर पा रहा है। यदि लोगों ने मांसाहार,जीवहत्या,मानवहत्या करना बंद नहीं किया तो यह बीमारी तो कुछ नहीं आगे ऐसी बीमारियां आ रही है। कि लोग जान बचाते फिरेंगे बाबा जी ने लोगों को खराब समय से बचाने के लिए समय रहते भविष्यवाणियां करते रहते हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने कहा था। कि आने वाली बीमारियां मांसाहार करने वालों को ही होगी इस समय पूरा विश्व इस बात को स्वीकार कर रहा है। धार जिले के जयगुरुदेव धारः सरदारपुर के समीप ग्राम बरखेड़ा में जिले के सुरेश जी गोयल रामरतन चौधरी,राजाराम मारू,डॉ प्रकाश, उकार, दिनेश पटेल,सुरेश सोलकी, रवि भाई, जगदीश के द्वारा लाबरिया संदला सलवा सरोटी राजोड रानिखेडी व धार जिले के सभी गावों में शाकाहारी नशा मुक्ति प्रचार किया जा रहा है। दिनेश पटेल,आदि का प्रचार वाहन में जा रहे हैं उनके साथ ग्राम लाबरिया बरखेड़ा आदि गांव के सत्संगी गाँव गाँव में रात्रि में शाकाहारी रहने का ग्राम वासियों से आग्रह कर रहे हैं।
Tags
dhar-nimad