‘‘शहर सरकार आपके द्वार’’ अभियान की शहर के वार्ड क्र. 1 एवं 9 से की शुरूआत
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगरपालिका द्वारा ‘‘शहर सरकार आपके द्वार’’ अभियान की शुरूआत 3 फरवरी, बुधवार से शहर के वार्ड क्र. 1 एवं 9 से की गई है। दोनो वार्डों के जन समस्या निवारण षिविर एक स्थान काॅलेज मार्ग पर अंबे माता मंदिर परिसर में लगे। शिविर का शुभारंभ एवं अवलोकन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड क्र. 1 पार्षद पपीष पानेरी द्वारा कमला नेहरू मार्ग की जर्जर सड़क संबंधी आवेदन दिया गया। यह शिविर आगामी 22 फरवरी तक संचालित होंगे।
शिविर में नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, लेखाअधिकारी श्री गौड़, सेनेट्री कमलेष जायसवाल, उपयंत्री विनय शुक्ला, धीरेन्द्र रावत, सीटी मैनेजर आजीविका मिशन अनिषा राजसिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार सुश्री निधि ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक अयूब खान, कम्प्यटर आॅपरेटर मुकेष चैहान, अषोक भाबर, महेश माली आदि ने अपनी सेवाएं दी। इन कर्मचारियों की 18 वार्डों में आयोजित होने वाले प्रत्येक षिविरों के लिए डय्ूटी लगाई गई है। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला।
एक सप्ताह में हो कमला नेहरू मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य
वार्ड क्र. 1 के युवा पार्षद पपीष पानेरी ने वार्ड के रहवासी रविन्द्र चैधरी, कमलेश पाटीदार, नरेन्द्र सोलंकी, रमाकांत शर्मा, राजेन्द्रसिंह आदि के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया कि उनके वार्ड में कमला नेहरू मार्ग की जर्जर स्थिति है। सड़क खस्ताहालत में होने से रहवासियों और वाहन चालकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। श्री पानेरी ने बताया कि पूर्व परिषद् के कार्यकाल में इस मार्ग की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थी, ठेकेदार द्वारा इस संबंध में पत्र भी दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक सप्ताह के अंदर इस सड़क का निर्माण करवाएं जाने की मांग की गई। इसके अलावा शिविर में आवारा श्वानों को पकड़ने हेतु अभियान चलाने संबंधी आवेदन को कार्रवाई हेतु नगरपालिका कार्यालय के संबंधित शाखा को भिजवाा गया।
ई-नगरपालिका एप डाउनलोड करवाया
षिविर के दौरान ही आने वाले दोनो वार्डों के रहवासियों से नगरपालिका के ई-नगरपालिका स्वच्छता एप, एमपीई नगरपालिका एप मोबाईल पर प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करवाया गया एवं बताया गया कि यह एप डालनलोड करने पर इस एप पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने मौहल्ले, वार्ड एवं शहर से संबंधित समस्या के फोटो या डिटेल अपलोड़ कर सकता है, जिसका समाधान 1 दिवस अर्थात 24 घंटे के अंदर नगरपालिका को किया जाना आवष्यक है। षिविर शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान 13 आवेदन प्राप्त हुए।
कब-कहां लगेगा शिविर
नपा सीएमओ श्री डोडिया ने बताया कि 4 फरवरी को शहर के वार्ड क्र. 2 एवं 3 का षिविर हुड़ा स्कूल, वार्ड क्र. 4 एवं 5 का शिविर राजवाड़ा मंच, 6 फरवरी को वार्ड क्र. 6 एवं 7 का शिविर कमल टाॅकिज गली 7 फरवरी को वार्ड क्र. 8 एवं 10 का षिविर ईमली चैक, 11 फरवरी को वार्ड क्र. 11 एवं 12 का षिविर गोपाल काॅलोनी गोपाल मंदिर के पास, 13 फरवरी को वार्ड क्र. 13 का षिविर डीआरपी लाईन व्हालीबाॅल मैदान, 17 फरवरी को वार्ड क्र. 14 का षिविर बगीचा पानी की टंकी के पास, 18 फरवरी को वार्ड क्र. 15 का शिविर ग्रोटो के पास, 19 फरवरी को वार्ड क्र. 17 का षिविर उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एवं अंतिम दिन 22 फरवरी को वार्ड क्र. 18 का षिविर पशु चिकित्सालय के पास लगाया जाएगा। नगरपालिका द्वारा वार्ड अनुसार लगाए जाने वाले षिविर में रहवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं के निदान करवाने हेतु अपील की हे।
Tags
jhabua
