रेलवे ने 12 लाख रूपये तीन दिनों में टिकिट जाँच में वसूले | Railway ne 12 lakh rupue teen dino main ticket janch main vasule

रेलवे ने 12 लाख रूपये तीन दिनों में टिकिट जाँच में वसूले

हर ट्रेन में चप्पे - चप्पे की निगरानी

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर रेल मंडल के टिकिट चेकिंग दल द्वारा पिछले तीन दिनों से पूरे मंडल में सघन टिकिट जाँच अभियान छेड़ा हुआ है जिसमे रेलवे को आशातीत सफलता भी मिल रही है. 01 फरवरी से शुरू हुए इस 10 दिवसीय अभियान के पहले 03 दिनों में रेलवे ने मंडल में 2560 यात्रियों को पकड़ कर उनसे लगभग 12 लाख का जुर्माना वसूल किया है.

           इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास के मार्गदर्शन में चल रहे इस जाँच अभियान के पहले दिन सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे के नेतृत्व लगभग 848 यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमे से अधिकतर यात्री अनियमित टिकिट पर यात्रा करते पाए गए. अभियान के दूसरे दिन रविवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा ने टिकिट जाँच दल का नेतृत्व करते हुए जबलपुर से इटारसी के बीच सभी ट्रेनों में चप्पे-चप्पे को तलाश कर बिना टिकिट अथवा अनियमित टिकिट पर यात्रा कर रहे 858 यात्रियों को पकड़ कर उनसे चार लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया.

           श्री गुप्ता ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन आज सोमवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी के नेतृत्व में लगभग 853  यात्रियों को पकड़ कर उनसे तीन लाख ९८ हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया. विरुद्ध कार्यवाही की गयी. टिकिट जाँच के इस अभियान की भनक लगते ही छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रीयो की टिकिट खिड़कियो पर भीड़ बढ़ भी बढ़ते हुए देखा गया. इस अभियान के दौरान रेल सफ़र में अधिक भार के लगेज के साथ यात्रा करने वाले लगभग 80 यात्रियों को पकड़ कर उनसे भी बड़ी राशी पेनाल्टी स्वरुप वसूली गयी. 

           

Post a Comment

Previous Post Next Post