कक्षा 05 एवं 08 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा की तैयारी हेतु रविवार को भी स्कूलो में लग रही कक्षाएं
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के आदेशानुसार एवं डीपीसी सीके शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा 5 व 8 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा परीणाम सुधार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस सम्बंध में बीआरसीसी अविनाश वाघेला ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी। जिसके प्रश्न पत्र भोपाल से आयेंगे तथा कक्षा 8 का मूल्यांकन अन्य जिले में तथा कक्षा 5 का मूल्यांकन अन्य विकासखंड में होगा। यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में फेल होगा तो उसे दो माह पश्चात एक ओर अवसर दिया जायेगा यदि वह अब भी फेल होगा तो उसे उसी कक्षा में रोका जायेगा। परीक्षा की पूर्व तैयारी में विकासखंड में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशों के परिपालन में कुल 81 परीक्षा केन्द्रों के साथ 438 शालाओ की ऑनलाइन मेपिंग कर दी गई है।
वही केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष की सूची प्रस्तावित है। छात्रो की पोर्टल पर मेपिंग जारी है व उनकी जन्म दिनांक, नाम,पिता व माता का नाम,समग्र आयडी आदि में सुधार करते हुए 20 फरवरी तक प्रवेश पत्र जनरेट किये जायेंगे। खाश बात यह है कि परीक्षा परीणाम सुधारने हेतु अब रविवार व अवकाश के दिनों में भी स्कूल संचालित होकर उनमे विशेष शिक्षण करवाया जा रहा है। आज रविवार अवकाश के बावजूद जनपद शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर के स्कूलो में सीखने सिखाने की प्रक्रिया जारी रही। श्री वाघेला ने बताया कि इन विशेष शिक्षण कक्षाओं में विषयवार चिन्हित जटिल विषयवस्तु को सहज सरल व रोचक तरीके से सिखाया जा रहा है। अलीराजपुर विकासखंड का परीक्षा परीणाम लक्ष्य अनुसार प्राप्त हो इस हेतु संकुल स्तर से चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर खण्ड अकादमिक सदस्य समूह बनाया गया है व उन्मुखीकरण किया गया है। साथ ही शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शैक्षणिक सामग्री व शिक्षण विधियों का आदान प्रदान किया जा रहा है। साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त ब्लूप्रिंट, आदर्श प्रश्न पत्र, प्रश्न बैंक का अभ्यास करवाया जा रहा है तो लेखन कौशल विकसित करने हेतु शुद्ध लेख,श्रुत लेख आदि करवाया जा रहा है। रविवार को संचालित विशेष शिक्षण की मॉनिटरिंग हेतु बीआरसीसी, बीएसी, एमआरसी, सीएसी को संकुल आवंटित किये गये हैं।
Tags
jhabua