हर भोले हर हर महादेव की हर तरफ सुनाई दे रही गुंज, महादेव मेला की हुई शुरुआत
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - लगभग एक माह चलने वाला महादेव मेला महाशिवरात्रि के पर्व पर लगता है, जो शिवरात्रि के 15 दिन पहले से और शिवरात्रि के 15 दिन बाद तक चलता है, पचमढ़ी की वादियों जंगल झाड़ी में चौरागढ़ पर्वत पर विराजमान भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ढोल बाजे नगाड़े, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए यहां पहुंचते हैं, इस महादेव मेले में अधिकतर महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी महादेव मेले में पहुंचते हैं, जहां बड़ी-बड़ी लोहे की त्रिशुल कंधे पर उठाकर पैदल यात्रा भी अधिकतर श्रद्धालु करते हैं ,महादेव मेला चौरागढ़ पर्वत पहुंचने के लिए जुन्नारदेव दमुआ मार्ग से भी श्रद्धालु जाते हैं ,,एवं परासिया तामिया पचमढ़ी होते हुए भी श्रद्धालु चौरागढ़ पर्वत पर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन करते हैं।
Tags
chhindwada