यातायात विभाग द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम | Yatayat vibhag dwara jile bhar main chalaya ja rha suraksha karyakram

यातायात विभाग द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

यातायात विभाग द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

अनूपपुर (अरविंद द्विवेदी) - यातायात विभाग द्वारा जिले भर में सडक़ सुरक्षा को लेकर एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें 11 जनवरी दिन शनिवार को मुख्यालय के पुलिस लाईन से सप्ताह का उद्घाटन कर हेलमेट रैली एवं जिले के प्रमुख चौराहों में यातायात के नियमों की फ्लैक्सी लगाने के साथ पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही चल रहे लगातार साप्ताहिक कार्यक्रम में दूसरे दिन डॉक्टरों द्वारा वाहन चालकों का शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण कराया जायेगा। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराकर यातायात से संबंधित वाहन चलाने वालों को जागरूकता कार्यक्रम कर पंपलेट वितरण किया जायेगा।

यातायात विभाग द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

दिनांक 14.01.2020 मंगलवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार कर नगर में पंपलेट चस्पा किया जाना, प्रोजेक्टर द्वारा शहर के स्कूलों सहित मुख्य तिराहे-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर चल चित्र के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जायेगा। वहीं १७ जनवरी को समापन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया की उपस्थिति में पुरूस्कार वितरण करते हएु सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जायेगा।

यातायात विभाग द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी अनूपपुर बृहस्पति साकेत ने बताया कि वर्ष 2019 में यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा किये गये कार्यों में वर्ष 2018 की अपेक्षा विभाग द्वारा एक हजार चालान अधिक बनाये गये हैं। साथ ही 18 लाख रूपये का सम्मन शुल्क वसूला गया है, इसके साथ ही जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई स्कूली वाहनों पर कार्यवाही, ओव्हरलोड ऑटो चालकों पर हेलमेट के साथ शहर के बाजार व्यवस्था स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से आम लोगों को जागरूक बनाने के साथ शिक्षा शास्त्र, शहर में टै्रफिक वार्डन की शुरूआत के साथ जिले की सबसे बड़ी उपलब्धि, जो यातायात विभाग द्वारा भारी भरकम कैप्सूल वाहन को मुख्य मार्गों से हटाते हुए उनकों व्यवस्थित यार्ड की व्यवस्था कर खड़े कराने का कार्य किया गया है। जिससे आम लोगों को चलने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन सभी गतिविधियों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post