आबकारी विभाग के द्वारा मुहिम आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुजरात जाने वाली 31 लाख रूपय मूल्य की शराब तथा डंपर जप्त | Abkari vibhag ke dwara muhim operation clean swipe ke tahat gujrat jane wali 31 lakh

आबकारी विभाग के द्वारा मुहिम आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुजरात जाने वाली 31 लाख रूपय मूल्य की शराब तथा डंपर जप्त

आबकारी विभाग के द्वारा मुहिम आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुजरात जाने वाली 31 लाख रूपय मूल्य की शराब तथा डंपर जप्त

धार - आज दिनांक 11/01/2020 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले में सिंघाना कुक्षी मार्ग पर डम्पर वाहन क्रमांक GJ06ZZ7161 से परिवहन कर अलीराजपुर के रास्ते गुजरात  ले जाई जा रही रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,बैगपाइपर, मैकडावल  नंबर 01 व्हिस्की की कुल 250 पेटी जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी धनसिंह पिता महेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। संयुक्त सामग्री का  मूल्य लगभग 31,00,000/-रु है।

आबकारी विभाग के द्वारा मुहिम आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुजरात जाने वाली 31 लाख रूपय मूल्य की शराब तथा डंपर जप्त

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार, की टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post