यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता रैली निकाली
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्ग-निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा 31वां सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सप्ताह भर यातायात जनजागरूकता लाये जानें के लिये यातायात पुलिस द्वारा यातायात जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को यातायात थाने से बस स्टैण्ड तक यातायात जागरूकता रेली का आयोजन किया गया। सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात थाने पर जवाहर नवोदय, पटेल पब्लिक स्कूल, कन्या शाला स्कूल एवं बोरखड स्कूली स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में आरटीओ राजेन्द्र गुप्ता, अअअपु अलीराजपुर धीरज बब्बर, रक्षित रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सौलंकी द्वारा समझाईश दि गई तथा बच्चों को यातायात नियमों की दैनिक जीवन में आवश्यकता पर विस्तार से अधिकारीगणो द्वारा बताया गया । रेली में अधिकारीगण एवं स्कूली बच्चें तथा यातायात पुलिस टीम के सूबेदार सुभाष सतपाडिया, प्रआर विजय, प्रआर भारत, आर दीपेन्द्र, आर अकरम, आर अजय, मआर रेखा एवं मआर लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua