यादव नमो नमो मोर्चा के प्रदेश सहमंत्री नियुक्त
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - भारतीय जनता पार्टी के सबसे अहम मोर्चा नमो नमो मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. नीलेश सिंह जी राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवपूजन पाण्डेय जी एव प्रदेश संयोजक डॉ विनोद तिवारी जी के निर्देशानुसार जयंत यादव गोरव को प्रदेश सहमंत्री नियुक्क्त किया गया है गोरव यादव पूर्व में भाजयुमो आईटी सेल के जिला संयोजक भी रह चुके है एवं यादव युवा महासभा के प्रदेश सचिव है इनके पिताजी सुरु से रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे है जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता है और आजाद कृष्ण परिवार धार्मिक यात्रा संस्था के संस्थापक है गोरव यादव भी अपने पिताजी की तरह यादव भी धार्मिक कामो में रुचि रखते है जिनके पास अच्छी खासी युवाओ की टीम है जो कि इंदौर के दबंग नेता पुत्र आकाश कैलाश विजयवर्गीय एवं रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह जी डामोर के भी खास माने जाते है यादव ने 1 वर्ष पहले विधानसभा चुनाव में इंदौर विधानसभा न 3 में काम करके अपना लोहा मनवा चुके है जो कि इंदौर के विधानसभा न2 ओर 3 की युवाओ की पूरी टीम से जूड़े हुए है जिनकी नियुक्ति पर सभी ने इन्हें बधाई नियुक्क्त की है खास कर नमो नमो मोर्चा झाबुआ के जिला अध्यक्ष दिलीप जी डामोर एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता धारीवाल जिला उपाध्यक्ष रोहित प्रजापत आदि इष्ट मित्रो ने बधाई एवं आगे भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
jhabua