देशी पिस्टल व धारधार हथियार के साथ धराये युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस | Desi pistol va dhardhar hathiyar ke sath dharaye yuvako ka police ne nikala julus

देशी पिस्टल व धारधार हथियार के साथ धराये युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस

देशी पिस्टल व धारधार हथियार के साथ धराये युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस

उज्जैन - जीवाजीगंज थाना पुलिस ने रविवार दुपहर को दो युवकों का जीवाजीगंज थाना से पिपलिनाका चौराहा के पास गढ़कालिका रोड़ महावीर कालोनी तक पैदल झुलस निकाला सिंघम स्टाईल में जीवाजीगंज थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने पिपलिनाका क्षेत्र से रात्री  में हथियार खुल्ले आम लेकर घूमने वाले दो युवकों से पिपलिनाका चौराहे पर कान पकड़ाकर उठक बैठक भी लगवाई । जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश अनुसार गुंडे बदमाशो पर लगातार करवाही की जा रही है । इसी दरमियान शनिवार रात्र को जीवाजीगंज थाना पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी । आरोपी अर्जुन पिता पीरूलाल उम्र 21 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कालोनी एक देशी पिस्टल व जिंदा राउंड अवैध रूप से लेकर घूम रहा है व एक और आरोपी राहुल उर्फ अमीर चंद पिता मुन्नालाल उम्र 24 वर्ष निवासी कमल कालोनी धारधार हथियार लेकर घूम रहे है । सूचना मिलते ही जीवाजीगंज थाना पुलिस ने तत्काल करवाही कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया कर अपराध क्रमांक 22/20 धारा आर्म्स एक्ट में पजीबर्द्ध किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार करने में ASI रामनाथ भारती , आर 584 मनीष , आर 1240 श्याम की भूमिका रही अपराधियो का झुलस निकालते वक्त जीवाजीगंज थाना प्रभारी संजय मंडलोई और थाना पुलिस टीम भी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post