मुकद्दस सफर हज 2020 का ड्रा (कुरआ) सम्पन्न हुआ | Mukaddas safar hajj 2020 ka draw sampann hua

मुकद्दस सफर हज 2020 का ड्रा (कुरआ) सम्पन्न हुआ

अलीराजपुर जिले से 16 हज यात्रियों का चयन

मुकद्दस सफर हज 2020 का ड्रा (कुरआ) सम्पन्न हुआ

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पवित्र हज यात्रा 2020 पर जाने वाले हज यात्रियों का गत दिनों भोपाल में चयन किया गया। ताजुल मस्जिद भोपाल में कुरआ आयोजित हुआ। मौजूद लोगो मे से जिनके नाम इस ड्रा(कुरआ) में आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई । हज के मुकद्दस सफर के लिये चुने जाने पर लोगो ने खुद को खुशनसीब बताते हुए अल्लाह का शुक्र अदा किया किया और उनकी लब्बेक कबुल हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री आरिफ अकील साहब, आमिर अकील साहब और शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी साहब, हज कमेटी के सीईओ दाऊद खान सहीत कई उलेमाओं हजरात की मौजूदगी में आयोजन के अध्यक्ष सिराज उल हसन ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर करआ की शुरुआत की। मप्र हज कमेटी जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ बलोच एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष 13308 हज आवेदनों मे से 4154 हज यात्रियों का चयन किया गया है। पूरी प्रक्रिया कप्यूटरराइज होने से कुछ ही पल में चुने हुए। हज यात्रियों की लिस्ट स्क्रीन पर आ गई। इस वर्ष अलीराजपुर जिले से कुल 102 हज यात्रा के लिये आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा किये गये थे। अलीराजपुर से 20,भाभरा से 16, जोबट से 49, कट्ठीवाड़ा से 07, और खट्टाली से 10, हज फार्म जमा हुए थे। इस कुरआ में अलीराजपुर जिले से 16 हज यात्रियों का चयन कुर्रा में हुआ।  रिजर्वकेटेगिरी 70+ में 08 हज यात्री हज यात्रा पर जायेगे। इस प्रकार आलीराजपुर जिले से 24 हज यात्री हज के मुकद्दस सफर पर इस वर्ष जायेंगे। हाजी बलोच ने बताया कि पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को 15 फरवरी 2020 तक हज राशि की पहली किस्त जमा करनी होगी। हज पर जाने वाले आवेदकों को अपनी प्रथम किश्त के रूप में 81,000 प्रति आवेदक के अनुसार भुगतान भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में पे इन स्लिप के माध्यम से करनी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News