विजेता टीम विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर रहा
थांदला (कादर शेख) - विधायक ट्रॉफी 32 टीमों ने भाग लिया इसमें फाइनल विजेता टीम विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर उपविजेता टीम गोलू क्लब कॉलेज हॉस्टल थांदला रहा प्रथम पुरस्कार 31000 एवं ट्राफी द्वितीय पुरस्कार 15000 एवं ट्राफी तृतीय पुरस्कार 3333 और राखी चतुर्थ पुरस्कार 2222 एवं ट्राफी बेस्ट रेडर 1111 बेस्ट डिफेंडर 1111 बेस्ट कैचेज 1111 इस प्रकार रहा टीम अध्यक्ष सुनील चरपोटा उपाध्यक्ष मुकेश डामोर सचिव पवन डामोर सचिव राजेश बारिया कोषाध्यक्ष का देवता संयोजक मुकेश मुनिया रहा ।
Tags
jhabua