थान्दला नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था
थान्दला (कादर शेख) - थान्दला नगर परिषद द्वारा सर्द मौसम में नगर की आम जनता के लिये बस स्टैण्ड, अस्पताल चौराहा, आजाद चौक, पिपली चौराहा, आशा नर्सिंग होम, भन्साली चौराहा, गाँधी चौक, मिशन हॉस्पिटल आदि प्रमुख चौराहों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर अलाव की व्यवस्था की है। दो दिनों में सर्द हवाओं ने मौसम के मिजाज में बदलाव कर ठंडक घोल दी है ऐसे में नगर परिषद सीएमओ अशोक चौहान के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर आलाव की व्यवस्था की गई है। नगर के इन मुख्य चौराहों पर बाहर से आये राहगीर व नगर के नागरिक अलाव का आनंद उठाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल व सीएमओ अशोक चौहान की पहल का स्वागत करते देखे जा सकते है।
0 Comments