विद्या स्थली कोचिंग क्लासेस में बच्चों को निशुल्क शिक्षा हेतु ली गई परीक्षा | Vidhya sthali coaching classes main bachchon ko nishulk shiksha

विद्या स्थली कोचिंग क्लासेस में बच्चों को निशुल्क शिक्षा हेतु ली गई परीक्षा


रेमंड/बोरगांव (चेतन साहू) - रविवार को विद्यस्थली कोचिंग सेंटर बोरगांव में ऐडमिशन टेस्ट रखा गया था, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, यह टेस्ट एडमिशन एवं छात्रवृत्ति दोनों प्रदान करने वाला टेस्ट था। जिसमें बच्चों में बहुत सारे आसपास के क्षेत्रों से जैसे कि सौसर ,ब्राह्मण पीपला ,लोधीखेड़ा, खैरी तायगांव, सावंगा, बोरगांव, पारडसिंगा, तीनखेड़ा गांव के बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्व भाग लिया इस परीक्षा में सीबीएससी एवं एमपी बोर्ड के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लगभग साढे 500 बच्चों में परीक्षा में भाग लिया,एवं अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया,विद्या स्थली कोचिंग क्लासेस बोरगांव के डायरेक्टर विकास सिंह ने बताया कि गौरतलब है कि इस परीक्षा में जो भी छात्र एवं छात्राएं मेधावी सूची में अपना स्थान बनाएंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र छात्रवृत्ति मेडल ट्रॉफी एवं और भी कई उपहार दिए जाएंगे और प्रत्येक छात्र को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिन्होंने भी इस परीक्षा में भाग लिया है। सभी भाग लेने वाले छात्रों में से कुछ गरीब और निसहाय बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी ,उनसे किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी उन्हें आने वाले वर्ष के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी,

Post a Comment

Previous Post Next Post