जय जगत यात्रा मध्यप्रदेश राज्य से महाराष्ट्र राज्य को रवाना
सौंसर/बोरगाव (गयाप्रसाद सोनी) - मध्यप्रदेश के कई जिला शहर ग्रामीणो से होते हुये जय जगत यात्रा सौसंर विधानसभा के ग्राम पंचायत बोरगांव मे रात्रि मुकाम के बाद महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम सातनुर पहुंचकर विदाई दी मध्यप्रदेश के यात्रा प्रभारी पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राजगोपाल जी दूसरे के हितों में हमेशा तत्पर रहते हैं कभी एक लाख लोगों को दिल्ली तक पैदल ले गए और वर्ल्ड नाम रोशन किया है, इसे इतिहास में भी याद किया जाएगा ,इस यात्रा में हर राज्य के और 12 विदेशी अलग-अलग देशों के लोग यात्रा कर रहे हैं जिस प्रकार से जय जगत यात्रा को हर सदस्य ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की प्रशंसा की कहा कि हमें मुरैना से यहां तक प्रदेश के लोगों से इतना मान सम्मान मिला कि हम इसे जिंदगी में मैं नहीं भूल पाएंगे,, साथ ही हर क्षेत्र के विधायक मंत्री का भरपूर सहयोग रहा, 2 अक्टूबर 2019 को दिल्ली से शुरू यात्रा का समापन 2 अक्टूबर 2020 को होगा. यात्रा में 15 विदेशी एवं 35 भारतीय नागरिक दस देशों की पैदल यात्रा करते हुए जिनेवा थाईलैण्ड जा पहुंचेंगे. यात्रा की मध्यप्रदेश राज्य से महाराष्ट्र राज्य की इस बिदाई मे सौंसर विधायक-विजय चौरे, पुर्व विधायक अजय चौरे, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री-अनिल ठाकरे, देवेंद्र केदार, जिला कापरेटिव बैकं के जिला अध्यक्ष विजय चौधरी, सौंसर-नगरपालिका अध्यक्ष-लक्ष्मण चाके बोरगाव सरपंच उपसरपंच,आदि सम्मलित हुये।
Tags
chhindwada