ट्रक की लापरवाही से फिर गई एक बालिका की जान | Truck ki laparwahi se fir gai ek balika ki jaan

ट्रक की लापरवाही से फिर गई एक बालिका की जान

ट्रक की लापरवाही से फिर गई एक बालिका की जान

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - पाथरवाड़ा  तुमसर सिवनी बायपास मार्ग में  एक ट्रक द्वारा ग्यारहवीं क्लास की छात्रा नीतू ठाकरे कालीमाटी टिकाड़ी को रौंद कर फरार हो रहा था जिसे कटंगी पुलिस द्वारा 8 किमी दुर सिवनी रोड पर पकड़ लिया गया।

बताया जा रहा हे कि  बालिका  अपनी साइकिल से स्कूल की ओर आ रही थी कि अचानक ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 60 09 टकराकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक लेकर सिवनी की ओर भाग रहा था किंतु कटंगी पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया और थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post