विधायिका द्वारा निस्तार तालाब का किया भूमिपूजन
आजाद नगर (अल्केश शाह) - ग्राम पंचायत टोकरिया ज़ीरण मे विधायिका सुश्री कलावती भूरिया ने 40 लाख 26हजार की लागत का काटकुआँ नाले पर निस्तार तालाब का भूमिपूजन किया ।तत्पचात उपस्थित लोगो को प्रदेश मे हो रहे अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया व इसमे केसे सहभागिता करे इसकी जानकारी दी । इस मौके पर पूर्व जनपद अधय्क्ष कमरु भाई अजनार ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर राजेंद्र राठोड़,जगराम विशव्कर्मा,अमान पठान,मुसुतफ़ा भाई,आनंद शाह भाबरा ,सरपंच वेसता भाई,बड़ी फाता सरपंच केंदु भाई,टोकरीया ज़ीरण सरपंच अमन सिंग,पंच,एस डी औ सर,ज़िनिया सर व अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
jhabua