पटेलिया समाज की बैठक सम्पन्न
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रविवार को रामा कालीदेवी के भवरपिपलिया गांव में आदिवासी पटेलिया समाज की बैठक रखी गई जिसमे समाज के विकाश लिए क्या कदम उठाए जाएं इसको लेकर चर्चा की गई जिसमें विशेषकर शिक्षा पर चर्चा रखी गई जिसमें श्री रामसिंह जी पटेल,श्री गोपाल जी परमार,श्री धना जी भगत,श्री किरीट जी,श्री हीरालाल खपेड,श्री शैलेन्द्र सोलंकी,श्री कालूसिंह जी नलवाया व अन्य श्री हरिराम जी पटेल,श्री कमलेश चोहन, व बड़ी संख्या में समाज बन्धु इस बैठक में संमलित हुए।
Tags
jhabua
जय हो
ReplyDelete