धामनोद में अभी तक किसी भूमाफिया पर कार्यवाही नहीं | Dhamnod main abhi tak kisi bhumafiya pr karyawahi nhi

धामनोद में अभी तक किसी भूमाफिया पर कार्यवाही नहीं 
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कमलनाथ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे है भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान को लेकर अब तक नगर में किसी भी भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई हालांकि धार जिले में कई जगह पर उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई हो गई है लेकिन धामनोद पुलिस ओर राजस्व  विभाग के द्वारा किसी भी कार्यवाही का नहीं होना अब इनकी कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है हालांकि ऐसा नहीं है कि नगर में भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे नहीं किए गए हैं कई जगह शासकीय भूमि पर मकान बने हुए हैं तो कई जगह भू माफियाओं ने अपने सीमांकन रेखा लांग कर अवैध कब्जे कर लिए इनकी गोपनीय रूप से जानकारी भी पुलिस तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया

शासकीय भूमि पर हो रहे कब्जे

नगर के आसपास वर्षो से रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर कब्जे किए जा रहे हैं कमलनाथ सरकार के द्वारा उठाए गए इस  अभियान की सराहना आम जनता ने भी की अब आम लोगों को आस है कि पुलिस एंव  प्रशासन अब कार्रवाई शुरू कर शासकीय भूमि को मुक्त करवाएंगे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई 

रसूखदार  है कुछ भूमाफिया

उपरोक्त विषय में जानकारी में सामने आया कि कुछ भूमाफिया जिन्होंने शासकीय भूमि को आवंटित कर  कब्जा कर रखा है वह रसूखदार है इसी रसूखदारीता के चलते अब शासकीय अधिकारी इन पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं अभी तक धामनोद परी क्षेत्र में किसी भी कार्यवाही को विभाग के द्वारा मूर्त रूप नहीं दिया गया जिससे अब भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं

इनका कहना है

धामनोद में भी जल्द अवैध भू माफियाओं पर कार्रवाई होगी
सोनिका सिंह, नायब तहसीलदार

Post a Comment

Previous Post Next Post