विधायक वीरसिंग भूरिया सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना | Vidhayak veer singh bhuriya sadak durghatna main gahayal logo ka haal jana

विधायक वीरसिंग भूरिया सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना

विधायक वीरसिंग भूरिया सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना

काकनवानी (कोशतुभ व्यास) - समीप गांव ढेबर घाट पर यात्रियों से भरी पिकअप जिप असंतुलित होकर पलटी खा गई । जिसमें 8 यात्रियों को चोटे आई जिसमे से दो बच्चों को गंभीर चोट आई बताया जा रहा है कि   नाल ढेबर से बाल वासा मेहमान जा रहे थे।

घाट पर पिकअप जीप असंतुलित होकर पलटी खा गई । घटनास्थल पर पुलिस थाना प्रभारी ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए काकनवानी भेजा  जहां से गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें झाबुआ रेफर कर दिया गया ।  क्षेत्रीय विधायक वीर सिंग भूरिया को सूचना मिलते ही थांदला के  सरकारी अस्पताल में उपचार करा रहे घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए विधायक पहुंचे  और कहा कि पर्याप्त इलाज करने के निर्देश दिए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post