विधायक निवास पर मंत्री इमरती देवी ने कहा हमारी सरकार महिलाओं की हितेषी सरकार | Vidhayak nivas pr mantri imarti devi ne kaha hamari sarkar mahilao ki hiteshi sarkar

विधायक निवास पर मंत्री इमरती देवी ने कहा हमारी सरकार महिलाओं की हितेषी सरकार

विधायक निवास पर मंत्री इमरती देवी ने कहा हमारी सरकार महिलाओं की हितेषी सरकार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महेश्वर गुजरते समय महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी  विधायक पाचीलाल  मेड़ा के निवास स्थान पर पहुंची वहां उन्होंने  सभा को संबोधित किया बाद मीडिया से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि हमारी सरकार महिलाओं  की हितेषी सरकार है महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाते मैं कहती हूं कि जो बर्बाद विरासत भाजपा ने हमें सोपि थी अब उसमें लगातार सुधार लाया जा रहा है महिलाओं पर अत्याचारों में कमी आई है कांग्रेस की सरकार में सभी की सुनवाई होती है दबंगों का बोलबाला कम हुआ है मांडव का नाम बहुत सुना था वाकई मांडव बहुत अद्भुत जगह है बहुत सुंदर है वैसे ही महेश्वर के बारे में भी सुना है अब मैं वहां जा रही हूं  विधायक निवास पर विधायक मेड़ा ने बाल विकास मंत्री का स्वागत किया वहां पर  कांग्रेस नेता भीमसिंह ठाकुर कमलकिशोर  पाटीदार कमल यादव  नारायण हलाववाला  विनय पाटीदार संजय पवार विनोद डोंगले महादेव पाटीदार महेश सोडानी  विकास पटेल जयसिंह पटेल सुदामा सेन जमील खान  सुशील गुप्ता विजय शर्मा महेंद्र राठौड़  विजय डोंगले विजय शर्मा लोकेश यादव  पवन जयसवाल धनसिंह मेड़ा ज्योति जोशी शकुंतला मुकाती राजू बेन चौहान अखिलेश कुशवाह एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में  मौजूद थे  

आंगनवाड़ियों में पढ़ने वाले बच्चों का दर्द समझती हूं

अपने उद्बोधन में इमरती देवी ने कहा कि वह आंगनवाड़ियों में पढ़ने वाले बच्चों का दर्द भली-भांति समझती है क्योंकि उन्होंने  देखा है कि आंगनवाड़ी में कौन से बच्चे पढ़ने जाते हैं अब उनके लिए अच्छा आहार मिले ताकि उनमें ज्ञान का विकास हो इसके लिए मॉडर्न 313 बाल शिक्षा केंद्र( आंगनवाड़ी )खुल गई है आगामी माह में इसकी संख्या बढ़कर 800 से भी ऊपर हो जाएगी धरमपुरी तहसील के बारे में उन्होंने बताया कि पाचीलाल  मेड़ा मेरे भाई के समान है मैं उनकी बहन हूं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि आज के बाद जो विधायक पाचीलाल  मेड़ा बोलेंगे समझ लेना वह मंत्री इमरती देवी बोल रही है इनका हर आदेश मेरा आदेश समझना क्योंकि इनका व्यवहार भी काफी सरल है और यह भी मेरी तरह अपने तहसील का विकास  ओर प्रदेश का विकास देखना चाहते हैं

निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें

मौजूद समूह के जवाबदारो को सचेत करते हुए कहा कि बच्चों के भोजन में कभी भी  आहार की कमी ना रहने पाए उन्हें अच्छा भोजन मिले यदि कोई समूह का खाना अच्छा ना मिले तो उसे तत्काल बदलने के लिए  डीपीओ से शिकायत करें क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है आंगनवाड़ियों में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें

आपका क्षेत्र सबसे प्यारा है

मैं अभी यहां पर इंदौर से घूमने आई थी पहले मांडव गई लेकिन जैसे ही विधायक जी को पता चला तो उन्होंने मुझे मांडव घुमाया अब मुझे महेश्वर जाना है वाकई आपका क्षेत्र बहुत प्यारा है मांडव अद्भुत है यहां के लोग बहुत सरल और अच्छे हैं विधायक जी सब से सीधे हैं आगामी दिनों में धरमपुरी तहसील के लिए कुछ अच्छा कार्य होगा जो प्रस्ताव रखे जाएंगे वह जल्द पास होंगे   सहायकाओ की ड्रेस भी जल्द बदलने वाली हूं

धामनोद का नाम अग्रणी बताया

विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया कि धामनोद पूरे धार जिले में सबसे अग्रणी शहर है धामनोद नगर की प्रशंसा करते हुए बताया कि यहां के अस्पताल इंदौर की अस्पतालों की तरह सुविधा देने वाले अस्पताल है एवं शिक्षा का धामनोद गढ़ माना जाता है औद्योगिक क्षेत्र में भी धामनोद विख्यात है यहां पर कपास और अन्य फसलों के माध्यम से बड़े-बड़े उद्योग संचालित होते हैं आगामी दिनों में दूधी के समीप भी बड़े उद्योग लगने वाले हैं जिससे  बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post