विधायक निधि के तहत ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित | Vidhayak nidhi ke tahat gram panchayato ko pani ke tenkar vitrit

विधायक निधि के तहत ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित

विधायक निधि के तहत ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर फलिए का संपूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का कांग्रेस सरकार संपूर्ण विकास करने में जुटी हुई है। इसी कडी में गांवों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों में पेयजल सुलभता से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 15 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से पानी के टैंकर सौंपे जा रहे है। इन टैंकरों के माध्यम से आगामी गर्मी के मौसम सहित गांव के लोगों की जरूरत के अनुसार पानी की उपलब्धता के लिए ये टैंकर सौंपे जा रहे है। ये बात स्थानीय पटेल पब्लिक ग्राउंड पर आयोजित टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मुकेश पटेल ने कही। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजना क्रियान्वित की जा रही है। कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के हर वादे को पूर्ण कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदाय किए गए पानी के टैंकरों का ग्रामीणों के हित में सदुपयोग किया जाए। इस दौरान कांग्रेस नेता संतोषीलाल जैन, मुकेश गुप्ता, विक्रमसिंह भाटिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, समरथ राठौड, जितेंद्र देवडा, सोनु वर्मा सहित बडी संख्या में पंच, सरपंच व ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अंधारकांच, सागवारा, उंदरी, वलवई, सेमलानी, कालीबैल, आम्बाडबेरी, बेसवानी, बडी वेगलगांव, राजवाट, चिकलकुई, राक्सला, सेजगांव, उमराली और अजंदा को 5500 लीटर क्षमता के टैंकर प्रदान किए गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post